
जम्मू में हादसा , सेना के जवान की मौत , बीकानेर में शोक की लहर






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर ज़िले के नोखा के सोमलसर गांव में रहने वाले सेना के जवान की जम्मू में रेल की चपेट में आने से मौत हो गई। ये जवान 31 दिसम्बर को ही रिटायर होने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही बीकानेर से जाते हुए रास्ते में हादसा हो गया। अब गांव में शोक की लहर छा गई है। सोमवार सुबह तक जवान का शव नोखा पहुंचने की संभावना है।
भाई है लूणकरनसर थाने में
बजरंग लाल के भाई राम लाल लेघा अभी लूणकरनसर थाने में हेड कांस्टेबल के रूप में काम कर रहे हैं। रामलाल ही उनकी बॉडी लेने के लिए जम्मू गए हैं। जो रविवार शाम तक अमृतसर पहुंच चुके थे। सोमवार को ही बजरंग लाल का अंतिम संस्कार किया जाएगा।


