
बीकानेर में हादसा : कार-बाइक की भिड़ंत में दो की मौत, दो घायल






खुलासा न्यूज बीकानेर। सड़क हादसे मेंं दो लोगों की मौत हो जाने की खबर सामने आई है। हादसा खाजूवाला कस्बे के 33 केजीड़ी के पास होना बताया जा रहा है। जहां पर कार और बाइक आपस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिनमें दो लोगों की मौत हो गयी। वहीं एक महिला और एक छोटी बालिका घायल हो गए है। जानकारी के अनुसार इस हादसे में आनंदगढ़ के राजाराम, बुधराम की मौत हो गयी। दोनों आपस में रिश्तेदार बताये जा रहे है। वहीं, रोशनी और विद्या घायल हुई है। जिनको आसपास के लोगों के सहयोग से सीएचसी ले जाया गया है। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर किया गया है।


