
बीकानेर में एक्सीडेंट, बाइक सवार को टक्कर मार भाग गया वाहन






खुलासा न्यूज़, बीकानेर. श्रीडूंगरगढ़ के बाना और रिड़ी गांव के बीच एक सड़क हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में रैफर किया गया है। घटना की है। दुर्घटना में बाइक सवार के सिर में गंभीर चोट आई है, जबकि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। vघायल 18 वर्षीय युवक बिग्गा बास निवासी किशनलाल है जो श्रीडूंगरगढ़ से रिड़ी जा रहा था। युवक के परिजन अस्पताल पहुंच गए है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।


