Gold Silver

बीकानेर में हादसा : दिवाली की ख़रीददारी कर घर लौट रहे भाजपा कार्यकर्ता की कार पीकअप से भिड़ी

खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़ । दीपावली के त्योहार पर अपने घर के लिए सामान की खरीददारी कर गांव लौट रहें भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता की कार पीकअप से भिड़ गई व वे घायल हो गए। ठुकरियासर के कलाना ताल के पास हुई दुघर्टना में बिरमसर निवासी के. एल. जोशी की अल्टो कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। कार में जोशी सहित उनकी बेटी व भतीजा सवार थे व तीनों ही श्रीडूंगरगढ़ से खरीददारी कर अपने गांव लौट रहें थे। लापरवाही से पिकअप दौड़ाते हुए टक्कर के बाद चालक तुरन्त मौके से फरार हो गए। इनके पीछे ही अपने गांव की ओर जा रहें समाजसेवी डॉ. दिलीप सिंह राजपुरोहित ने घायल जोशी व चोटिल बच्चों को तुरन्त अपनी गाड़ी से श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल पहुंचाया। राजपुरोहित ने जोशी की पूरी जांच करवाई व एक्सरे के करवा उनके परिजनों को सूचित किया। उनकी चोटों का ईलाज करते हुए हाथ की हड्डी टूट जाने पर ऑपरेशन करवाने की बात भी डॉक्टर ने कही है।

Join Whatsapp 26