
बीकानेर में इस जगह लोडिंग टैक्सी से टकराया तिपहिया वाहन, चालक की मौत







बीकानेर में इस जगह लोडिंग टैक्सी से टकराया तिपहिया वाहन, चालक की मौत
बीकानेर। कोटगेट थाना इलाके में रविवार सुबह एक तिपहिया आगे चल रहे लोडिंग टैक्सी में पीछे से टकरा गया, जिससे तिपहिया चालक की मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई किश्मीदेसर निवासी मनोज टाक की रिपोर्ट पर कोटगेट थाने में दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई सुंदर पुत्र जेठाराम टाक पुराना बस स्टैंड से एक सवारी लेकर रेलवे स्टेशन जा रहा था। तभी गोगागेट चौराहे से रेलवे स्टेशन की तरफ आगे चल रही लोडिंग टैक्सी चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे उसके भाई सुंदर का तिपहिया वाहन लोडिंग टैक्सी में पीछे से टकरा गया। हादसे में सुंदर गभीर रूप से घायल हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


