
पिकअप की टक्कर से व्यक्ति की मौत, मामला दर्ज




खुलासा न्यूज़,बीकानेर। मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में सब्जी मंडी के पास 27 दिसंबर को पिकअप की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना को लेकर मृतक के बेटे राजाराम पुत्र भंवरलाल विश्नोई ने पिकअप (नंबर आरजे-50-जीए-3261) के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
राजाराम ने अपनी शिकायत में बताया कि पिकअप चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसके पिता को टक्कर मारी, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




