
कुएं में गिरने से 6 वर्षीय मासूम की मौत, पगडंडी पर पैर फिसलने से हुआ हादसा





कुएं में गिरने से 6 वर्षीय मासूम की मौत, पगडंडी पर पैर फिसलने से हुआ हादसा
खुलासा न्यूज़। नागौर जिले के रियांबड़ी उपखंड स्थित कोड गांव में सोमवार शाम दर्दनाक हादसा हुआ, एक 6 वर्षीय बालक की पगडंडी से गुजरते समय संतुलन बिगड़ने से 152 फीट गहरे कुएं में गिर गया।
घटना के बाद, ग्रामीणों ने शोर मचाया और तुरंत पुलिस व प्रशासन को सूचना दी। कुएं में पानी का स्तर 72 फीट था। रियांबड़ी तहसीलदार व पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में ग्रामीणों ने देर रात तक खोजबीन की। रात करीब 1 बजे सावर सिंह रावत ने थर्मल कैमरे से बालक की कुएं में मौजूदगी की पुष्टि की, जिसके बाद SDRF टीम नागौर को बुलाया गया। SDRF टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद 6 वर्षीय अरविंद के शव को कुएं से बाहर निकाला।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |