Gold Silver

हादसा: हंसेरा गांव के पास अनियंत्रित होकर कार पलटने से चार जने घायल, दो गंभीर घायलों को बीकानेर रैफर

लूणकरणसर लोकेश बोहरा। जिले के लूणकरनसर तहसील में सोमवार को एक सडक़ हादसे में चार लोग बुरी तरह से घायल हो गये। मिली जानकारी के अनुसार लूणकरनसर के पास हंसेरा गांव के पास तेज गति से चल रही ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर पलटा खा गई। कार के पलटने से उसमें सवार चार जने घायल हो गये। घायलों को आस पास खेतों में काम कर रहे लोगों व राहगिरों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर एएसआई बाबूलाल मीणा मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत एंबुलेंस में डालकर लूणकरनसर अस्पताल लेकर गये। जहां डॉक्टरों ने दो का इलाज किया तथा दो गंभीर घायल होने पर बीकानेर रैफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि घायल विद्यादेवी पत्नी लममण राम व राधा देवी पत्नी श्योप्रकाश को बीकानेर रैफर किया गया है। कार में सवार सूरतगढ़ के रहने वाले बताया जा रहे है।

Join Whatsapp 26