
हादसा: मालगाड़ी की चपेट में आने से 14 वर्षीय छात्र की हुई मौत





हादसा: मालगाड़ी की चपेट में आने से 14 वर्षीय छात्र की हुई मौत
बीकानेर। लूणकरणसर तहसील के मलकीसर पीपेरा रेलवे स्टेशन के पास सोमवार सुबह एक मालगाड़ी की चपेट में आने से 14 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
लूणकरणसर पुलिस के अनुसार सूरतगढ़ की ओर से आ रही मालगाड़ी ने पीपेरा रेलवे स्टेशन के पास छात्र को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
रेलवे से सूचना मिलने पर लूणकरणसर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। चूंकि घटना स्थल जीआरपी राजकीय रेलवे पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आता था, इसलिए जीआरपी को सूचित किया गया और आगे की कार्रवाई के लिए बुलाया गया।
मृतक की पहचान अरमान पुत्र उम्मेद कुमार नायक14 वर्ष के रूप में हुई है। वह मूल रूप से जाखड़वाली, पीलीबंगा का निवासी था और वर्तमान में मलकीसर पीपेरा में अपने ननिहाल में रह रहा था।
परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर रेलवे पुलिस ने लूणकरणसर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया और बाद में परिजनों को सौंप दिया। रेलवे पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया है और मामले की जांच जारी है।




