
किसानों की मांगे मानी,थानाधिकारी जांच रिपोर्ट तक एसपी ऑफिस में देंगे हाजिरी





खुलासा नापासर। नापासर में किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में चल रहे आन्दोलन बुधवार शाम को समाप्त हो गया। लगभग डेढ घंटे चली वार्ता के बाद जांच के लिये कमेटी का गठन कर निष्पक्ष जांच करवाने के निर्देश दिए है। वहीं नापासर थानाधिकारी संदीप विश्नोई को जांच रिपोर्ट आने तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हाजिरी देने के निर्देश दिए गये है। वार्ता के दौरान एसडीएम मीनू वर्मा,एडीशल एसपी पवन मीणा,श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारी महिया,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रामनिवास कूकणा,डॉ विवेक माचरा,विजय बेनीवाल,भंवरलाल गोरछिया,जयवीर गोदारा के अलावा थानाधिकारी मनोज शर्मा व विक्रम सिंह चारण भी मौजूद रहे। झूठे मुकदमे में वापस लेने,किसान प्रतिनिधियों को रिहा करने की मांग को लेकर निष्पक्ष जांच की जाएगी।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |