ACB की बड़ी कार्रवाई:पटवारी 50 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप

ACB की बड़ी कार्रवाई:पटवारी 50 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप

उदयपुर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सोमवार को सलूंबर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पटवारी राजेंद्र चौहान को 50 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया। पटवारी राजेंद्र चौहान द्वारा फरियादी भूपेंद्र मीणा से जमीन रूपांतरण की एवज में डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी। इसके सत्यापन के बाद एसीबी की टीम ने सलूंबर तहसील कार्यालय से पटवारी राजेंद्र चौहान को गिरफ्तार किया।

ACB के एडिशनल एसपी उमेश ओझा ने बताया कि फरियादी भूपेंद्र अपनी पत्नी के नाम से पेट्रोल पंप खोलना चाह रहा था। जिसके लिए वह कृषि भूमि रूपांतरण करवाना चाहता था। लेकिन पटवारी पिछले लंबे समय से भूपेंद्र को टरका रहा था। जिसके बाद उसने जमीन रूपांतरण के लिए डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत भी मांगना शुरू कर दिया था। पिछले दिनों फरियादी भूपेंद्र ने ACB की टीम को भ्रष्ट पटवारी राजेंद्र की शिकायत की।

लंबे समय से परेशान कर रहा था पटवारी

जिसमें उसने बताया कि राजेंद्र पिछले लंबे समय से उसे रिश्वत की राशि के लिए परेशान कर रहा है। साथ ही पैसा नहीं देने पर जमीन रूपांतरण भी नहीं कर रहा। इसके बाद ACB की टीम ने तहसील कार्यालय से रिश्वतखोर पटवारी राजेंद्र को 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल ACB की टीम रिश्वतखोर पटवारी से पूछताछ कर रही है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |