
जयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, JEN रामप्रकाश और AEN हरमीत सिंह ट्रेप






जयपुर: एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट द्वारा आज कार्यवाही करते हुये समग्र शिक्षा अभियान के सहायक अभियंता हरमीत सिंह और कनिष्ठ अभियंता रामप्रकाश 45 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
एसीबी की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी फर्म द्वारा श्रीगंगानगर में किये गये निर्माण कार्यों के 35 लाख रुपये के बकाया बिलों के भुगतान की एवज में बतौर कमीशन AEN हरमीत सिंह और JEN रामप्रकाश द्वारा स्वयं एवं विभाग के उच्च अधिकारियों के लिये 45 हजार रुपये की रिश्वत मांगकर परेशान किया जा रहा है. जिस पर शिकायत का सत्यापन कर आज दोनों को 45 हजार रुपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
कार्यवाही के दौरान आरोपियों की सरकारी गाड़ी से 3 लाख 30 हजार रुपये और बरामद हुये है, जिनके संबंध में आरोपियों द्वारा विभाग के अधिशाषी अभियन्ता एवं अन्य उच्च अधिकारियों के लिये कमीशन के रूप लिये जाने की बात सामने आई है. मामले में विभाग के अधिशाषी अभियन्ता एवं अन्य उच्च अधिकारियों की भूमिका के संबंध में पूछताछ की जा रही है.


