Gold Silver

रीट मामले को लेकर एसीबी टीम थानाधिकारी के घर पहुची, कागजात एकत्रित किये


बीकानेर। गंगाशहर थाने के पूर्व एसएचओ और एएसआई के विरुद्ध दर्ज भ्रष्टाचार के मुकदमे की जांच के लिए एसीबी जयपुर की टीम सोमवार को बीकानेर पहुंची । एसीबी जयपुर मुख्यालय से तीन गाड़ियों में सवार करीब एक दर्जन अधिकारी और कर्मचारियों की टीम  बीकानेर पहुंची । एक टीम सीआई राणीदान के खतूरिया कॉलोनी स्थित निवास गई , लेकिन घर बंद मिला । दूसरी टीम एएसआई जगदीश बिश्नोई के घर गई , लेकिन वहां भी कोई नहीं मिला । बिना छानबीन के टीम से को लौटना पड़ा । एसीबी के एएसपी हिमांशु ने एएसपी अमित कुमार से मुलाकात कर केस पर चर्चा की ।
मुकदमे से संबंधित दस्तावेज कलेक्ट किए । गंगाशहर थाने के सीसी टीवी कैमरे की डीवीआर को चेक किया । हालांकि उसे देखा नहीं गया । दोनों अधिकारियों ने डीवीआर एफएसएल भेजने का फैसला किया है एफएसएल में डीवीआर की बारीकि से जांच होगी गंगाशहर थाने के स्टाफ ने कैमरे खराब होने की बात कही थी । डीवीआर की जांच से इसकी पुष्टि होगी । एसीबी की टीम गंगाशहर थाने भी गई । थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किए । कुछ दिन टीम यहीं रहकर छानबीन करेगी ।
एएसपी हिमांशु ने बताया कि प्रकरण से जुड़े सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं । दोनों छापा दोनों फरार आरोपियों का रिकॉर्ड लिया गया है । रीट में नकल और एसीबी की डिवाइस लेकर भागने से संबंधित मुकदमों के दस्तावेज लिए गए हैं ।
गौरतलब है कि रीट परीक्षा में नकल कराने के लिए तुलसाराम ने दिल्ली के जनकपुरी में सुरेंद्र धारीवाल की दुकान से डिवाइस खरीदे थे । सुरेंद्र को गिरफ्तार करने गई गंगाशहर पुलिस उसकी दुकान से एक लाख दो हजार रुपए , लैपटोप सीपीयू , मोबाइल आदि सामन भी उठा लाई । वह सामान वापस लौटाने की एवज में एसएचओ राणीदान और एएसआई जगदीश के विरुद्ध रिश्वत मांगने की शिकायत सुरेंद्र ने एसीबी में की थी । एसीबी की टीम ने 15 और 16 जनवरी को शिकायत का सत्यापन करने के बाद दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया ।

Join Whatsapp 26