
ACB टीम ने रिश्वतखोरों को पकड़ा : PWD के XEN और AEN ने बिल पास करने के लिए मांगे रुपए






खुलासा न्यूज नेटवर्क। जयपुर और सवाईमाधोपुर ACB टीम ने मंगलवार को दो बड़ी कार्रवाई की। PWD के XEN और AEN 40 व 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। वहीं बामनवास में वरिष्ठ सहायक को पच्चीस सौ रुपए के साथ पकड़ा। ACB के DSP चित्रगुप्त महावर के अनुसार साल 2021-22 में सर्किट हाउस में एक भवन का निर्माण कांट्रेक्टर अशोक चौधरी ने किया था। जिसका 10 लाख रुपए का बिल बकाया था। बिल को पास करने के एवज में XEN ओमप्रकाश मीणा और AEN मुरारी लाल मीणा 50-50 हजार रुपए की राशि की मांग कर रहे थे। जिसकी शिकायत अशोक चौधरी ने जयपुर ACB से की थी।
रुपए लेते ही दोनों को पकड़ा: – ACB टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाया। सत्यापन के बाद ACB ने अपना जाल बिछाया। मंगलवार को जैसे ही कांट्रेक्टर ने XEN ओमप्रकाश मीणा को 40 हजार रुपए और AEN मुरारी लाल मीणा को 5 हजार रुपए दिए। तब ही ACB ने दोनों आरोपियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा। फिलहाल ACB टीम दोनों ही अधिकारियों के अन्य ठिकानों पर भी दबिश देने की कार्रवाई कर रही है। ACB की टीम PWD के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है। ACB ने PWD के रिकॉर्ड को भी जब्त किया है।
सवाई माधोपुर ACB टीम की कार्रवाई:- इसी तरह सवाई माधोपुर ACB टीम ने बामनवास में वरिष्ठ सहायक को पच्चीस सौ रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एक साथ हुई ACB की दो बड़ी कार्रवाई से सवाई माधोपुर जिले में हड़कंप मचा हुआ है।


