राजस्थान में 14 जगहों पर एसीबी की छापेमारी:एक्सईएन,पुलिस इंस्पेक्टर सहित अनेक आएं पकड़ में

राजस्थान में 14 जगहों पर एसीबी की छापेमारी:एक्सईएन,पुलिस इंस्पेक्टर सहित अनेक आएं पकड़ में

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की अलग-अलग टीमों ने गुरुवार को 4 अफसरों पर कार्रवाई के लिए जयपुर, जोधपुर और चित्तौड़गढ़ सहित करीब 14 जगहों पर छापेमारी की। यह पूरा मामला आय से अधिक संपत्ति से जुड़ा होना बताया जा रहा है। इनमें जोधपुर के सूरसागर थाने में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा भी शामिल हैं। इसके अलावा जयपुर में जेडीए के एक्सईएन, चित्तौड़गढ़ में डीटीओ मनीष शर्मा, बाड़मेर में परिवहन अधिकारी और एक ट्रैवल संचालक के यहां भी कार्रवाई चल रही है। बताया जा रहा है कि इनके खिलाफ ACB ने पिछले दिनों मिली शिकायतों के आधार पर आय से अधिक संपत्ति दर्ज करने की शिकायत की थी। इसके बाद गुरुवार को अचानक ACB की टीमों ने इनके ठिकानों पर सर्च कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार, जयपुर में तैनात एक्सईएन निर्मल गोयल के मानसरोवर में मध्यम मार्ग स्थित आवास पर छापेमारी की कार्रवाई हुई।

चल रहा सर्च

ACB का यह एक्शन डीजी बीएल सोनी व एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन में एएसपी चंद्रप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में किया जा रहा है। एसीबी की टीमों ने जोधपुर में सूरसागर थाना प्रभारी, चित्तौड़गढ़ और बाड़मेर में परिवहन विभाग के अधिकारियों के घर भी सर्च की। बाड़मेर में चौहटन सर्किल के पास ट्रैवल्स संचालक के यहां भी ACB टीम पहुंची। कार्रवाई पूरी होने के बाद देर शाम तक ACB पूरे मामले का खुलासा करेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |