
नगर निगम में ACB की रेड, कई अधिकारी खंगाल रहे रिकॉर्ड





जयपुर: राजाराम गुर्जर कथित वीडियो वायरल प्रकरण मामले में शुक्रवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने जयपुर ग्रेटर नगर निगम में रेड की. ACB के कई अधिकारी रिकॉर्ड खंगाल रहे है. निगम कमिश्नर से भी ACB के अधिकारी मिले हैं. कथित डील प्रकरण को लेकर सबूत जुटा रहे हैं. ACB ASP बजरंग सिंह नेतृत्व में कार्रवाई हुई है. कल ACB DG बीएल सोनी ने प्रसंज्ञान लिया था.
ACB ने दर्ज की थी प्रारंभिक जांच की एक शिकायत:
इससे पहले राजस्थान में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें जयपुर ग्रेटर नगर निगम की निलंबित महापौर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम गुर्जर कथित तौर पर एक कंपनी को निगम की ओर से भुगतान की एवज में 10 प्रतिशत कमीशन पर बातचीत करते दिखाई दिए थे. इसके बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बृहस्पतिवार को प्रारंभिक जांच की एक शिकायत दर्ज की थी. मामला घर-घर कचरा संग्रहण में लगी बीवीजी कंपनी के भुगतान का है. नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर और निगम के आयुक्त यज्ञमिश्र सिंह देव के बीच तकरार के पीछे मुख्य कारण भुगतान ही था. पिछले सप्ताह महापौर सौम्या गुर्जर के कक्ष में एक बैठक के दौरान कुछ पार्षदों द्वारा निगम के आयुक्त के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई थी, जिसके बाद महापौर और तीन पार्षदों को अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार और गालीगलोच के आरोप में निलंबित कर दिया गया था.


