Gold Silver

शहर इस थाने मे पहुची एसीबी थानाधिकारी मौके से गायब

बीकानेर।आज अचानक उस समय हड़कम मच गया थाने मे जब एसीबी टीम सत्यापन करने गंगाशहर थाने पहुची जानकारी के अनुसार भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर की टीम ने बीकानेर पुलिस महकमें में हलचल पैदा कर दी है। रीट परीक्षा में नकल करवाने वाले गिरोह से जुड़े एक आरोपी ने एसीबी जयपुर को शिकायत दी थी। जिसके बाद एसीबी की टीम सत्यापन के लिए आज सुबह गंगाशहर थाने पहुंची। पुलिस सूत्रों के मुताबिक एसीबी सत्यापन करवाने में विफल रही। वहीं गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान चारण उसी समय से संपर्क से बाहर हैं। एसीबी जयपुर चतुर्थ के कांस्टेबल इंद्र सिंह ने उनके खिलाफ गंगाशहर थाने में परिवाद दिया है।
इस. मामले में दिल्ली निवासी सुरेंद्र धारीवाल को गिरफ्तार किया था। आरोप था कि धारीवाल ने नकल के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगाकर चप्पलें तैयार की थी। इसी आरोपी ने एसीबी जयपुर में शिकायत दी बताते हैं।

Join Whatsapp 26