
एसीबी के अधिकारियों ने किया व्यापारियों से संवाद,भयमुक्त होकर करें व्यवसाय






खुलासा न्यूज,बीकानेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारियों की ओर से करणी औद्योगिक क्षेत्र में व्यापारियों से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमेें एसीबी के अधिकारी जगदीश पूनियांने व्यवसायियों को भयमुक्त होकर व्यवसाय करने की बात कही। करणी औद्योगिक संघ की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम मेें पूनिया ने कहा कि अगर किसी व्यापारी को कोई बिना वजह ब्लैकमेल करें या तंग करें तो वे निर्भिक होकर हमें सूचना दें। इस प्रकार के व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान जगदीश पूनियां,शिवरतन गोदारा,सीआई अनिल शर्मा का संघ के अध्यक्ष महेश कोठारी,उपाध्यक्ष दीपक पारीक व महासचिव विजय जैन ने शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित व्यवसायियों ने प्रश्न पूछकर अपनी शंकाओं का समाधान भी किया।


