
नामांतरण के बदले रुपये मांगने के आरोप में पटवारी पर एसीबी ने दाखिल की चार्जशीट



नामांतरण के बदले रुपये मांगने के आरेप में पटवारी पर एसीबी ने दाखिल की चार्जशीट
बीकानेर । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने नामांतरण कार्य के बदले अवैध राशि मांगने के मामले में पटवारी को आरोपी मानतेहुए उसके खिलाफ बुधवार को न्यायालय में चार्जशीट पेश कर दी। प्रकरण में तत्कालीन हल्का पटवारी दिनेश गोदारा, पटवार मंडलकावनी (चार्ज बदरासर), तहसील बीकानेर जो वर्तमान में पटवार मंडल सेवड़ा, बज्जू में पदस्थ है नामजद किया गया था।
7 हजार से शुरू हुई मांग, 6 हजार पर सहमत : परिवादी लक्ष्मण राम की शिकायत के अनुसार उसकी सास संतोष देवी और ससुरसे उपहार विलेख के माध्यम से मिली भूमि के नामांतरण के बदले आरोपी पटवारी ने 7,000 रुपए की मांग की थी। निवेदन पर राशिघटाकर 6,000 रुपए पर च्सहमतिज् बनी, जिसमें से 2,000 रुपए मौके पर तथा शेष 4,000 रुपए नामांतरण पूरा होने के बाद देने कीबात तय हुई। एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन किया, जिसमें पटवारी का 2,000 रुपए रिश्वत के रूप में लेना प्रमाणित हुआ।ब्यूरो की जांच में आरोपी का कृत्य भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7 के अंतर्गत अपराध की श्रेणीमें पाया गया। एसीबी ने आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है।नर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार, एईएन सहित चार के खिलाफ चार्जशीटबीकानेर ञ्च पत्रिका. पंजीयक शिक्षा विभाग के निर्माण कार्यों में अनियमितताओं के मामले में एसीबी ने शुक्रवार को तत्कालीनसहायक अभियंता राजीव गुप्ता, अधिशासी अभियंता सुनील कुमार कालानी और ठेकेदार अख्तर कामिल व अब्दुल नसीम केखिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की। जांच में अधूरे काम को पूरा दिखाकर 65,373 रुपए के भुगतान अंतर का खुलासा हुआ। वर्ष 2016 की आकस्मिक चेकिंग में स्टील अलमीरा, ईंट-चिनाई, प्लास्टर व कोटा स्टोन का मात्र 65 प्रतिशत काम ही मौके परपाया गया, जबकि रिकॉर्ड में पूरा कार्य दर्शाया गया था।




