
एसीबी महानिदेशक ने आमजन से सीधी बात की, बोले- भ्रष्ट अधिकारियों की सूचना एसीबी को दें






बीकानेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी के महानिदेशक बी एल सोनी बीकानेर में है। सोमवार को वे रविन्द्र रंगमंच में जन सवांद कार्यक्रम के जरिये से सीधे जनता से जुड़े। इस दौरान सोनी ने आमजन से सीधी बात की। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे भ्रष्ट अधिकारी होते है जो एक जगह पर जमे रहते हैं उनको पता लग जाता है कि यहां के लोग सीधे.साधे है जिनको लूटना आसान है। सोनी ने कहा कि इस प्रकार भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों की सूचना एसीबी को दें। साथ ही सोनी ने कहा कि एसीबी का कोई अधिकारी गलत काम कर है तो हमें जरूत सूचित करें ताकि हमारी विश्वसनीयता बनी रहे। इसके अलावा सोनी ने एसीबी द्वारा की जारी कार्रवाईयों की जानकारी भी लोगों को दी। कार्यक्रम में ब्रहकुमारी संचालिका कमल बहन और एसीबी के पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्रोई भी मौजूद रहे।


