देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त को एसीबी ने पकड़ा, तीन लाख 60 हजार रुपये मिले

देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त को एसीबी ने पकड़ा, तीन लाख 60 हजार रुपये मिले

खुलासा न्यूज नेटवर्क। भरतपुर ACB ने आज देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त को जयपुर जाते समय पकड़ लिया। देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त के बैग से 3 लाख 60 हजार रुपये जब्त किए गए। जब उनसे 3 लाख 60 हजार रुपये के बारे में पूछा तो, वह उन रुपयों के बारे में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए। जिसके बाद ACB ने सहायक आयुक्त के आवास पर सर्च शुरू कर दिया है। ACB के एडिशनल एसपी अमित सिंह ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि देवस्थान विभाग के सहायक कमिश्नर कृष्ण कुमार खंडेलवाल यह अवैध रूप से अर्जित की राशि को लेकर जयपुर की तरफ जा रहे हैं। इनका जयपुर निवास है। सूचना पर इनका पीछा किया गया। लुधावई टोल प्लाजा पर देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त की गाड़ी को रुकवाया गया। जब गाड़ी में रखे बैग की तलाशी ली गई तो, उसमें से 3 लाख 60 हजार रुपये मिले।

इन्होंने राशि के बारे जो स्पष्टीकरण दिया उसे वेरीफाई किया गया लेकिन, वह वेरीफाई नहीं हुआ। वह राशि का स्पष्टीकरण नहीं दे पाए। जिस पर आगे की कार्रवाई जारी है। फिलहाल सहायक आयुक्त के जयपुर वाले आवास पर ACB का सर्च किया जा रहा है। देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त द्वारा जो रुपये जयपुर ले जाए जा रहे थे उसकी सूचना ACB फाउंडेशन संस्था के डायरेक्टर वीरेंद्र सिंह ने दी थी। वह इससे पहले अलग-अलग विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों को ACB द्वारा ट्रेप करवा चुके हैं। वीरेंद्र सिंह ने बताया कि देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त कृष्ण कुमार खंडेलवाल शेयरिंग टैक्सी से जयपुर जा रहे थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |