हैडकांस्टेबल को 80 हजार की रिश्वत लेते एसीबी ने दबोचा, ‘साहेब’ की भूमिका संदिग्ध

हैडकांस्टेबल को 80 हजार की रिश्वत लेते एसीबी ने दबोचा, ‘साहेब’ की भूमिका संदिग्ध

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। नागौर के सदर थाने में कार्यरत एक हैडकांस्टेबल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने 80 हजार रूपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। एसीबी एएसपी कल्पना सोलंकी ने बताया कि एक मुकदमे में से शिकायतकर्त्ता का नाम हटाने की एवज में 1 लाख रूपए की रिश्वत मांगी गई थी और फिर 80 हजार रूपए में सौदा तय हुआ था। ट्रैप की कार्रवाई सदर थाने के गेट पर ही की गई। शिकायत के सत्यापन के दौरान आरोपी हैडकांस्टेबल ने शिकायतकर्त्ता से ये भी कहा कि 1 लाख रूपए लगेंगे लेकिन साहब से बात कर लो तो राशि कम भी हो सकती है, क्योंकि इसमें से 1 रूपया भी मेरा नहीं है। एसीबी के अनुसार मामले में “साहब” का नाम सदर थाने के सीआई का लिया जा रहा है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की एएसपी कल्पना सोलंकी के अनुसार डुकोसी निवासी राधाकिशन ने शिकायत देते हुए बताया था कि जोधपुर रोड पर उसकी होटल है। गत दिनों वहां एक युवक व युवती आए थे, इसके बाद युवती के परिजन भी मौके पर पहुंचे थे और परिजनों ने युवक व युवती के अविवाहित होने के बावजूद होटल में रूम देने को लेकर पहले राधाकिशन से बहस की और सदर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया। हैडकांस्टेबल ने मुकदमे में से राधाकिशन का नाम काटने के लिए 1 लाख रूपए की मांग की थी। परिवादी एसीबी में शिकायत देने के बाद हैडकांस्टेबल को 1 लाख रूपए बतौर रिश्वत देने को तैयार हो गया। आज परिवादी रिश्वत की राशि लेकर सदर थाने पहुंचा और हैडकांस्टेबल जालम सिंह ने उससे 80 हजार रूपए ले दिए और 20 हजार रूपए वापस कर दिए, इसके तुरंत बाद एसीबी की टीम ने हैडकांस्टेबल की जेब से रूपए बरामद कर लिए।

इससे पहले एसीबी नागौर की एएसपी कल्पना सोलंकी ने शिकायत का सत्यापन किया। इसके बाद पूरी तैयारी के साथ आज एसीबी की टीम के साथ ट्रैप की कार्रवाई करते हुए आरोपी को परिवादी से 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ व अन्य कार्रवाई जारी है। एसीबी ने मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान के लिए पंजीबद्ध किया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |