सम्मान पाकर खिले चेहरे आरएसवी में शैक्षणिक सम्मान समारोह

सम्मान पाकर खिले चेहरे आरएसवी में शैक्षणिक सम्मान समारोह

बीकानेर। जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी हायर सेकेंडरी स्कूल के सभागार में कक्षा नर्सरी से 12 तक के विद्यार्थियों को उनके शैक्षणिक प्रदर्शन के आधार पर सत्र पर्यंत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए असिस्टेंट कमांडेंट बीएसएफ हिमांशु शर्मा, चार्टर्ड अकाउंटेंट सुधीश शर्मा, प्रोफेसर वाई बी माथुर पॉलिटेक्निक कॉलेज तथा गाइनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर सुनीता सैनी ने 100 से अधिक विद्यार्थियों को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। हिमांशु शर्मा ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया कि हमें सदैव अपनी आदतों में सुधार करते रहना चाहिए। जो प्राप्त नहीं उसके बारे में सोच कर दुखी होने की बजाय जो है उसमें खुश रहें। खेलों को सदैव अपने जीवन में महत्व प्रदान करें। सुधीश शर्मा ने विद्यार्थियों को कहा कि लक्ष्य को निर्धारित करें तथा उसके लिए सतत प्रयत्न करें सफलता सदैव उनके कदम चूमेगी। वाई बी माथुर ने कहा की विद्यार्थी अपने अंदर जिज्ञासा बनाए रखें तथा उसके संदर्भ में अपने अध्यापकों और माता-पिता से संवाद करें जब तक आपके कांसेप्ट क्लियर ना हो तब तक अपना प्रयत्न न छोड़ें। डॉ सुनीता सैनी ने विद्यार्थियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए कहा आपने कहा कि मानसिक और शारीरिक दोनों स्वस्थ व्यक्ति के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। शिक्षा कभी भी बोझ नहीं होती ना ही उसके लिए हमें अनावश्यक तनाव उत्पन्न करना चाहिए। यदि हम प्रसन्नतापूर्वक अपने कार्यों को करेंगे तो हम कभी भी तनावग्रस्त नहीं होंगे। धन्यवाद व्यापित करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य निधि स्वामी ने विद्यार्थियों के सत्र पर्यंत किए गए प्रयासों को सराहा। आज प्रतियोगिता के इस युग में विद्यार्थी को सर्वश्रेष्ठ के लिए प्रयास करना चाहिए परंतु उसे इस प्रयास में अपने आप को तनावग्रस्त नहीं करना चाहिए। यदि व्यवस्थित रूप से शिक्षकों एवं माता-पिता के निर्देशों का पालन करते हुए अध्ययन किया जाए तो सफलता प्राप्त करना आसान होता है। कार्यक्रम संयोजक नीरज श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के उद्देश्यों को उपस्थित विद्यार्थियों एवं आगंतुकों के समक्ष रखा। कार्यक्रम का सफल संचालन ऋतु शर्मा ने किया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |