
आपको भी बीकानेर से जयपुर-जोधपुर चलने वाली एसी बसों में करना है सफर तो ये खबर है जरुरी






आपको भी बीकानेर से जयपुर-जोधपुर चलने वाली एसी बसों में करना है सफर तो ये खबर है जरुरी
बीकानेर। लगातार तकनीकी खामियों के कारण यात्रियों को रोडवेज बस स्टैंड पहुंचने के बाद ही पता चलता है कि उनकी बस रद्द कर दी गई है। यह स्थिति यात्रियों में असंतोष और भ्रमपैदा कर रही है। कई बार यात्रियों को वैकल्पिक साधन ढूंढने पड़ते हैं जिससे उनकीयात्रा असुविधाजनक और महंगी हो जाती है। पूर्व रोडवेज अधिकारियों के अनुसार, बीतेवर्ष अनुबंध पर ली गई एसी बसों के चयन और संचालन प्रक्रिया में कई नियमों कोदरकिनार किया गया था। इन बसों में बैठने की क्षमता सीमित होने के बावजूद इन्हें महंगीदरों पर अनुबंधित किया गया। न केवल बीकानेर, बल्कि पूरे राजस्थान से इन बसों में बार-बार तकनीकी खराबी की शिकायतें मिल रही है। बीकानेर से जयपुर और जोधपुरके बीच चलने वाली रोडवेज से अनुबंधित वातानुकूलित बसों की तकनीकी खामियोंका सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहाहै। सोमवार को एक बार फिर इन दोनों रूट की बसों के एसी ने काम करना बंदकर दिया, जिससे यात्रियों को भारीदिक्कतों का सामना करना पड़ा।से जयपुर के लिए दोपहर 1:45बजे और जोधपुर के लिए सुबह 11 बजे रवाना होने वाली अनुबंधित एसी बसों की एयर कंडीशनिंग प्रणाली ने सोमवार को काम करना बंद कर दिया। इस वजह सेयात्रियों को या तो टिकट रिफंड करवानापड़ा या दूसरी बसों में स्थानांतरित होनापड़ा। यह पहली बार नहीं है, इससे पहलेभी जयपुर रूट की एसी बस में तकनीकी खराबी के चलते दूसरी बस को भेजनापड़ा था। आगार की मुख्यप्रबंधक इंदिरा गोदारा ने बताया किजोधपुर जाने वाली बस को ठीक होने मेंकुछ दिन लग सकते हैं, जबकि जयपुररूट की बस एक-दो दिन में फिर सेसंचालन में आ सकती है। उन्होंने गर्मीको तकनीकी खराबी का एक संभावितकारण बताया है।


