
बीकानेर से इस जगह जाने वाली एसी बसें फिर ब्रेकडाउन, बार-बार हो रही खराब





बीकानेर से इस जगह जाने वाली एसी बसें फिर ब्रेकडाउन, बार-बार हो रही खराब
बीकानेर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (रोडवेज) की एसी बसें एक बार फिर यात्रियों की परेशानी का कारण बनीं। रविवार को सुबह 11 बजे बीकानेर से जोधपुर और सोमवार शाम 4:30 बजे बीकानेर से जयपुर रवाना हुई एसी बसें तकनीकी खराबी के चलते ब्रेकडाउन हो गईं। इससे यात्रियों को न केवल घंटों इंतजार करना पड़ा, बल्कि असुविधा और तनाव का भी सामना करना पड़ा। यह पहली बार नहीं है जब एसी बसों में ऐसी गड़बड़ी हुई हो। बीकानेर और जोधपुर रूट पर चलने वाली बसें पहले भी कई बार खराब हो चुकी हैं। अधिकांश शिकायतें एसी के खराब होने या बस की तकनीकी गड़बड़ी से जुड़ी होती हैं। बीकानेर आगार के अधिकारियों का कहना है कि कई बार स्थिति बिगड़ने पर बस को बीच रास्ते रोकने के बजाय यात्रा ही रद्द करनी पड़ती है, ताकि यात्रियों को और अधिक परेशानी न उठानी पड़े। लेकिन बार-बार खराब होने की घटनाओं से रोडवेज की छवि धूमिल हो रही है।
सार्वजनिक परिवहन में भरोसा तभी जब सेवा हो भरोसेमंद क्या आप जानते हैं कि राजस्थान रोडवेज हर साल लाखों यात्रियों को एसी बसों से यात्रा की सुविधा देता है? लेकिन तकनीकी खराबियों के चलते यात्रियों का भरोसा टूटता है और लोग निजी बस ऑपरेटरों की ओर रुख करने लगते हैं। यह न केवल रोडवेज के राजस्व को प्रभावित करता है, बल्कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट की साख पर भी सवाल खड़े करता है। बीकानेर और जोधपुर रूट पर चल रही वातानुकूलित बसें निगम की खुद की नहीं, बल्कि अनुबंध पर ली गई हैं। ऐसे में उनकी नियमित सर्विसिंग और तकनीकी मेंटेनेंस का स्तर अक्सर सवालों के घेरे में रहता है। यात्रियों की शिकायत है कि एसी चालू होते ही कुछ देर बाद खराब हो जाता है, जिससे पूरी यात्रा असुविधाजनक हो जाती है।

