Gold Silver

श्रीकोलायत में हुआ ABVP का दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग श्रीकोलायत में हुआ। दो दिवसीय जिला अभ्यास अभ्यास वर्ग में बीकानेर संगठन मंत्री पूनम   शेखावत, विभाग प्रमुख धीरज , जिला संयोजक राधे   धायल जिला प्रमुख अशोकसिंह राठौड़ प्रवासी रहे ।  अभ्यास वर्ग में एबीवीपी इतिहास पर प्रथम सत्र विभाग प्रमुख धीरज जी ने लिया सैद्धांतिक भूमिका सत्र संगठन मंत्री पूनम   शेखावत ने लिया कार्य कर्ता व्यवहार व विकास सत्र जिला संयोजक राधे धायल, कार्यपद्धती सत्र अशोक सिंह   ने लिया विद्यार्थी परिषद की पूर्ण जानकारी विद्यार्थी जीवन पर प्रकाश डाला।  राष्ट्र को कैसे मजबूत करें राष्ट्र निर्माण के अंदर विद्यार्थियों की क्या भूमिका है आदि विषयों पर चर्चा की अभ्यास वर्ग के समापन समारोह में जिला प्रमुख अशोक जी द्वारा जिला टीम के अंदर पांच कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया । बज्जू से राजवीर   कुचोरिया, कोलायत अशोक  मेघवाल, डूंगरगढ़ से राज सारस्वत, नोखा से रमेश बाना, खाजूवाला से गोपाल चारण इन कार्यकर्ताओं को जिला की नई दायित्व की घोषणा में शामिल किया गया। जिला अभ्यास वर्ग में जिले के विभिन्न इकाइयों से लगभग 56 कार्यकर्ता मौजूद रहे।  कोलायत से नगर मंत्री आईराजसिंह भाटी, नोखा से नगर मंत्री मनोज खारा, नगर सह मंत्री रामकिशन मेघवाल, बज्जू से नगर मंत्री मनोज बिश्नोई कपिल धायल, सुभाष गोदारा, पप्पू राजपुरोहितRCP, डूंगरगढ़ से नगर मंत्री प्रवीण गुसाई, खाजूवाला से नगर मंत्री पुनीत शर्मा, भीमसेन सारण आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Join Whatsapp 26