रिज़ल्ट में आई गड़बडिय़ों को लेकर एबीवीपी ने किया प्रदर्शन

रिज़ल्ट में आई गड़बडिय़ों को लेकर एबीवीपी ने किया प्रदर्शन

रिज़ल्ट में आई गड़बडिय़ों को लेकर एबीवीपी ने किया प्रदर्शन
बीकानेर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा गत दिनों एमजीएसयू के त्र के 2ठ्ठस्र सेमेस्टर के परिणामों में आई गड़बडिय़ों को लेकर एबीवीपी के प्रांत सहमंत्री मोहित जाजड़ा के नेतृत्व में महाराजा गगासिंह विश्वविधालय के परीक्षा नियंत्रक के नाम ज्ञापन सौंपा महानगर मंत्री मेहुल शर्मा ने बताया की पिछले दिनों 2ठ्ठस्र सेमेस्टर के परिणामों में एमजीएसयू ने बड़ी गड़बडिय़ां की है पढऩे वाले विधार्थियों को सही कॉपी जांच ना होने के कारण उन्हें फेल कर दिया गया विधार्थियों के एक साल खराब करने का काम एमजीएसयू प्रशासन कर रहीं है साथ ही छात्र नेता राकेश गोदारा ने एमजीएसयू प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा की यदि आने वाले 7 दिनों के अंदर प्रशासन अपनी भूल नहीं सही करती है तो उसके बाद द्वद्दह्यह्व के गेट को बंद करके सडक़ जाम करने का काम भी एबीवीपी का कार्यकत्र्ता करेंगे , प्रदर्शन के अंदर एबीवीपी के महानगर सहमंत्री भागीरथ गोदारा,राघव सरोलिया,प्रांत कार्य समिति सदस्य पूनम मेड़तिया, एसएफएस प्रांत सह संयोजक खुशबू मारू, जिला संयोजक पुनीत शर्मा ,विश्वविधालय संयोजक आदित्य व्यास ,इकाई अध्यक्ष दिनेश चौधरी, रामनिवास बिश्नोई ,सौरभ बिश्नोई , रामकिशन ,रवि सारस्वत ,रविन्द्र बिश्नोई ,चारवी,वेदांत,सत्यपाल बडगुजर,वीरेंद्र बालायाच आदि सैंकड़ों छात्र छात्रा उपस्थित रहें ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |