Gold Silver

एबीवीपी उम्मीदवार पर हमला हुआ कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया, कहा-लाठी-तलवार से मारने की कोशिश

नागौर। नागौर के बीआर मिर्धा कॉलेज में चुनावी छात्र राजनीति के रंग दिखने लगे हैं। एबीवीपी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी वासुदेव बांता ने कोतवाली थाने में जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया है। बांता के मुताबिक समर्थकों के साथ विद्यार्थी परिषद की बैठक के लिए जाते वक्त उनकी कार को टक्कर मारी गई।

बांता ने बताया कि टक्कर मारने के बाद लाठी सरियों से लैस दो युवकों ने हमला कर दिया। हम गाड़ी में थे इसलिए बच गए। चोट नहीं लगी। स्कॉर्पियो कार का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों युवकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट लिखाई गई है।

वासुदेव बांता ने बताया कि शुक्रवार शाम एबीवीपी की बैठक के लिए अपने साथियों के साथ किले की ढाल से स्कॉर्पियो कार से निकले थे। गणेश जाखड़ और वासुदेव पोटलिया ने इस दौरान तलवार व लाठी से हमला कर दिया। जान से मारने की धमकी भी दी। कोतवाली थानाधिकारी ब्रजेंद्र सिंह ने कहा कि मामले की जांच कर रहे हैं।

Join Whatsapp 26