
जानलेवा हमले में फरार आरोपी हथियार के साथ गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नयाशहर पुलिस ने अवैध हथियार के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, अवैध हथियारों की सूचना पर महेन्द्र विश्रोई नाम के युवक को पकड़ कर तलाशी ली गई। इस दौरान युवक के पास से एक देशी कट्टा व चार जिंदा कारतूस मिले। पुलिस ने आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी जानलेवा हमले के मामले में पहले से फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


