
हत्या के मामले में फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे






खुलासा न्यूज, बीकानेर। हत्या के मामले में फरार आरोपी को सेरूणा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सांवतसर निवासी संतोष पुत्र श्रवण कुमार बिश्नोई को गिरफ्तार किया है, जो हत्या के मामले में फरार चल रहा था। पुलिस के अनुसार 11 मई को परिवादी राकेश पुत्र मोहनलाल बिश्नोई निवासी सांवतसर ने सेरूणा पुलिस को दी थी। जिसमें बताया कि आरोपी चाचा संतोष द्वारा माता-पिता पर जानलेवा हमला किया था। इस हमले में माता की मृत्यु हो गई। जिस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। प्रकरण में फरार आरोपी संतोष को गिरफ्तार किया। जिससे पूछताछ जारी है।


