
25 साल से फरार आरोपी को ए श्रेणी की नाकाबंदी के दौरान दबोचा






बीकानेर। जिले में एक आरोपी पिछले 25 साल से फरार चल रहा था पुलिस भी लगातार उसको खोजने की कोशिश कर रही थी लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी। आखिर में आरोपी पर एक हजार का इनाम रख दिया था। होली के अवसर पर पूरे जिले में शांतिपूर्वक तरीके से त्यौहार मनाने को लेकर एसपी तेजस्विनी गौतम ने जिले में एक श्रेणी की नाकाबंदी करवा रखी है जिससे की कोई भी बाहरी बदमाश शहर में आकर बदमाशी ना करें। इसी क्रम में दंतौर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी के दौरान 62 वर्षीय सफी मोहम्मद को दबोचा है। दंतौर थानाधिकारी देवीलाल ने बताया कि ए श्रेणी की नाकाबंदी के दौरान आरोपी को पकड़ा गया हैँ जो पिछले 25 सालों से फरार था और इस पर एक एक हजार का इनाम और था।


