
धोखे से गाड़ी लेकर हुआ फरार,गबन का आरोप






खुलासा न्यूज,बीकानेर। धोखे से गाड़ी ले जाने और गबन का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पूगल थाने में विजयनगर निवासी श्रवण कुमार ने विक्रम पुत्र सुभाष निवासी भागसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना नूरसर फांटे के पास पूगल में 26 अगस्त की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने उससे पिकअप को लेकर डील की। जिस पर प्रार्थी ने विश्वास करते हुए उसे पिकअप गाड़ी दे दी लेकिन आरोपी ने ना तो पैसे दिए और ना ही वापस गाड़ी दी। प्रार्थी ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपी गाड़ी लेकर कहीं फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


