
महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव सहित करीब 200 महिलाओं ने जॉइन की बीजेपी, कहा-ऑपरेशन सिंदूर ने किया प्रेरित






खुलासा न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव और ब्राह्मण महासभा की प्रदेश अध्यक्ष अरूणा गौड सहित आज करीब 200 से अधिक महिलाओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश बीजेपी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सांसद मंजू शर्मा और जयपुर शहर जिलाध्यक्ष अमित गोयल ने सभी को पार्टी का दुपट्टा पहनाकर सदस्यता ग्रहण करवाई। इस मौके पर अरूणा गौड़ ने कहा कि पहलगाम हमले ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया था। जबकि विपक्ष उस समय कुटिल कटाक्ष राजनीति कर रहा था। उन्होंने कहा- हमारी बहनों का सिंदूर उजाडऩे वालों को सबक सिखाने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया। ऑपरेशन सिंदूर ने हमें झकझोर दिया और इसी से प्रेरित होकर आज हम सब महिलाएं बीजेपी में शामिल हुई हैं।


