
महिला को नशीली गोलिया देकर करवाया गर्भपात






खुलासा न्यूज बीकानेर। महिला उत्पीडऩ का एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसमें विवाहिता ने ससुराल पक्ष के लोगों पर नशीली गोलियां देकर आठ माह का गर्भपात कराने, घर से बाहर निकालने तथा अब घर में लेने से इनकार करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ बज्जू थाने में दर्ज करवाया है। मामले की जांच कर रहे थानाधिकारी नरेश कुमार निर्वाण ने बताया कि आरोपी पति श्रीकृष्ण, सास सुखीदेवी व ननद संगीता पर दहेज के लिए तंग परेशान व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए बताया कि दो माह पहले गर्भपात के दौरान इतनी अधिक नशे में थी कि उसको खुद पद नहीं कि कौनसी हॉस्पीटल में उसका गर्भपात करवाया गया। आरोप लगाया कि उसको मारपीट घर से बाहर निकाल दिया तथा पुन: घर में लेने से इनकार कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया हैं


