अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसपी और डीआईजी को दिया ज्ञापन

अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसपी और डीआईजी को दिया ज्ञापन

बीकानेर । मोहल्ला चूनगरान में फायरिंग करने के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एक पक्ष के लोग डीआईजी-एसपी से मिले। आठ दिसंबर की रात को आपसी रंजिश के कारण मोहल्ला चूनगरान में फायरिंग हुई थी जिसमें कुदरत अली चौहान और दिलावर हुसैन को गोली लगी थी। शुक्रवार को इनके समर्थक फायरिंग करने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डीआईजी-एसपी से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा। अधिकारियों को घटना की जानकारी दी और आरोपी अल्ताफ, साजिद, सिकंदर, सद्दाम, मोनू मोदी व अन्य को गिरफ्तार करने की मांग की। डीआईजी जोसमोहन और एसपी प्रदीपमोहन शर्मा ने निष्पक्ष जांच और अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। अधिकारियों से मिलने वालों में पूर्व पार्षद नीलोफर खान, डॉ. अब्दुल समद, डॉ. फारुख अली, रशीद खान, अफरोज खान, बशीर अहमद सहित अनेक लोग शामिल थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |