Gold Silver

अभिनव अमूल पार्लर का भव्य शुभारम्भ कल

खुलासा न्यूज,बीकानेर। अगर आपको अमूल के उत्पाद खरीदने है तो एक ही छत्त के नीचे अमूल के अनेक उत्पाद गोगोगेट के बाहर स्थित अभिनव अमूल पार्लर पर मिले जाएंगे। जिसके नये पार्लर का शुभारंभ 22 अगस्त को सुबह 11 बजे होने जा रहा है। संचालक ऋषिराज थानवी ने बताया कि मुख्य अतिथि जसरासर सरपंच रामनिवास तर्ड के कर कमलों से होगा। अभिनव फ़ूड एंड बेवरेज के कैलाश कुमार थानवी ने बताया कि पार्लर में शुद्ध, गुणवत्तायुक्त व विभिन्न स्वाद में आइसक्रीम के साथ साथ अमूल के अनेक उत्पादों की वैरायटी उपलब्ध रहेगी।

Join Whatsapp 26