Gold Silver

अभी अभी / बीकानेर के रतन बिहारी पार्क के पास वुलन मार्केट में लगी भयानक आग, देखें विडीओ

रतन बिहारी पार्क के पीछे वूलन मार्केट में लगी आग
– फायर ब्रिगेड की चार दमकल मौके पर सूत्रों के अनुसार बारात में छोड़े गए पर पटाखों से फैली आग

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर के रतन बिहारी पार्क के पास आग लगने की खबर सामने आई है । अभी अभी अचानक लुधियाना वुलन मार्केट में भयानक आग लग गई । आग पर क़ाबू पाने का प्रयास जारी है । मौक़े पर पुलिस पहुँची है , दमकलकर्मी आग पर क़ाबू पाने का प्रयास कर रहे है ।

 

बताया जा रहा है कि रतनबिहारी मंदिर के पास बने लुधियाना मार्केट में किसी चिगांरी से आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और कुछ ही देर में पूरा मार्केट राख के ढेर में तब्दील हो गया। आग इतनी भयावह थी कि मार्केट में बनी करीब दस से पन्द्रह दुकानें जलकर स्वाह हो गई और इसमें रखा करोड़ों रूपये का सामान जल गया। जानकारी मिली है कि एक दिसम्बर को इस मार्केट का विधिवत रूप से शुभारंभ होने वाला था। एक दो दिन पहले ही सजे इस मार्केट में आग से सब कुछ तबाह हो गया। आग की सूचना पर अग्नि शमन सेवा की करीब पांच दमकलें मौके पर पहुंची।

मौक़े पर एडिशनल एसपी अमित बुडानिया, सीओ सिटी दीपचंद , सीआई प्रदीप मौक़े पर पहुँचे है । फ़िलहाल ताज़ा अपडेट यह है की आग पर क़ाबू पा लिया गया है । एक व्यक्ति की तलाश जारी है ।

 

Join Whatsapp 26