
अभी अभी : पार्षद मनोज बिश्नोई के साथ पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, मामला बढ़ते देख पुलिस ने मानी गलती






अभी अभी : पार्षद मनोज बिश्नोई के साथ पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, मामला बढ़ते देख पुलिस ने मानी गलती
खुलासा न्यूज बीकानेर।
पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास अभी अभी पार्षद मनोज बिश्नोई के साथ पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार किया गया। इतना ही नहीं बिश्नोई को थाने भी ले गई। जब इसकी भनक पार्षदों को लगी तो व्यास कॉलोनी थाने का घेराव कर दिया । मामला बढ़ते देख पुलिस ने गलती मानी तब मामला शांत हुआ।
बताया जाता है कि पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास पार्षद मनोज बिश्नोई व एक अधिकारी आपस में बातचीत कर रहे थे, इस दौरान व्यास कॉलोनी पुलिस के एक ASI आए और आते ही गाड़ी के कागजात मांगते हुवे दुर्व्यवहार किया।खुलासा न्यूज से बातचीत में पार्षद मनोज ने बताया कि इस मामले को लेकर कल dr कल्ला से मुलाकात करेंगे।


