अभय कमाण्ड सेन्टर बीकानेर पर फर्जी कॉल करने वाले को जेल भेजा

अभय कमाण्ड सेन्टर बीकानेर पर फर्जी कॉल करने वाले को जेल भेजा

बीकानेर। एक युवक पिछले काफी दिनों से पुलिस सहायता नंब 100 पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बार- बार फोन कर पुलिस को परेशान कर रहा था व पुलिस के कार्य में अनावश्यक रुप से व्यवधान पैदा कर रहा था। जिसे अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर के ऑपरेटर द्वारा बार बार उसको समझाया कि यह पुलिस का आफिस में आप अभद्र भाषा का व बार बार फोन मत करो लेकिन युवक नहीं मानने पर कमाण्ड के संटर प्रभारी रमेश सर्वटा पुलिस निरीक्षक द्वारा कालूराम सउनि कार्यवाहक थानाधिकारी पुलिस थाना जैतसर जिला श्रीगंगानगर को व्यक्ति के विरुद्व कार्यवाही करने के निर्देश दिये। निर्देश मिलते ही थानाधिकारी ने व्यक्ति के नंबर ट्रेस किया तो व्यक्ति का नाम मोहम्मद यार पुत्र अब्दूल हकीम निवासी सरदारगढ़ वार्ड 4 पाया गया। पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए मोहम्मद याद को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर जेल में बंद किया। इस मामले में अन्तर जिला पुलिस का सहयोग सराहनीय रहा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |