[t4b-ticker]

अब तक इन सात पार्षदों ने किया मतदान, एक निर्दलिय पार्षद ने भी किया मतदान

बीकानेर। महापौर के चुनावों को लेकर नगर निगम में मतदान प्रक्रिया शुरु हो गई है। जिसमें कांग्रेस के पार्षदों ने मतदान किया जिसमें अब तक अंजना खत्री, शिव शंकर बिस्सा, सुरेन्द्र सिंह, आनन्द सिंह, सुनील गेदर, मेहनाज गेदर, महबीन बानों, शंाति लला मोदी, ज्योति, वसीम खिलजी, कुसुम भाटी, वहीं निर्दलिय पार्षद अनिता ने भी मतदान किया है। मतदान करने वालों में ज्योतिषी का प्रभाव दिख रहा है एल्फबेट के आधार पर वोट करने आ रहे है।

Join Whatsapp