अब इस तिथि तक किया जा सकेगा छात्रवृत्ति के लिये आवेदन

अब इस तिथि तक किया जा सकेगा छात्रवृत्ति के लिये आवेदन

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शैक्षणिक सत्र 2021-22 में राजस्थान के मूल निवासियों के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति, विशेष समूह योजना (पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग), अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु, मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं में राज्य की राजकीय एवं निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर की राजकीय, राष्ट्रीय स्तर एंव मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में प्रवेशित, अध्ययनरत शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों (कक्षा 11वीं एवं 12वीं के अतिरिक्त) द्वारा वेबसाईट www.sjmsnew.Rajasthan.gov.in/scholarship अथवा एसएसओ पोर्टल पर Scholarship sje App पर पेपरलेस आवेदन पत्र ऑनलाईन पंजीकरण करने की अन्तिम तिथि बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी गई है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एलडी पंवार ने बताया कि आवेदन पत्र भरने से पूर्व संबधित विद्यार्थी को अपने जन आधार पोर्टल पर जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आय घोषणा पत्र एवं अन्य आवश्यक जानकारियां अद्यतन करवाना आवश्यक हैं एवं योजनाओं से संबधित दिशा-निर्देश, नियम एवं संलग्न किये जाने वाले दस्तावेजों की जानकारी विभागीय वेबसाईट पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि जिन महाविद्यालयों द्वारा संबधित विश्वविधालय से शैक्षणिक सत्र 2021-22 की मान्यता, सम्बद्धता एवं पाठ्यक्रम संचालन की अनुमति प्राप्त कर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अथवा अपडेशन नहीं किया है, वे संस्थाएं छात्रवृत्ति पोर्टल पर विद्यार्थियों को प्रदर्शित नहीं होगी। इसके अभाव में विभाग द्वारा महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन नहीं कर सकेंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबधित महाविद्यालय की होगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |