आवारा कुत्तों ने राष्टीय पक्षी को मौत के घाट उतार दिया

आवारा कुत्तों ने राष्टीय पक्षी को मौत के घाट उतार दिया

बीकानेर। शहर के नजदीक गांव कोलासर में आवारा कुत्तों ने मोर पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। इसकी जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे वन्यजीव प्रेमी हीरालाल मेघवाल ने भीम सेना के प्रतिनिधियों को घटना से अवगत कराया,मौके पर पहुंचे भीम सेना के पदाधिकारी घायल मोर को उपचार के लिये वेटरनरी क्लिनिक ले आये जहां उपचार कराया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण मोर की मौत हो गई। मृत के मोर का शव लेकर जब वन्यप्रेमी और भीमसेना के प्रतिनिधि जंतूआलय पहुंचे तो जंतूआलय प्रभारी ने मृत मोर का शव लेने से इंकार कर दिया। जंतूआलय प्रभारी के इस रवैये से असतुंष्ट हुए भीम सेना के राजस्थान प्रदेश प्रमुख महेंद्र मेघवाल के नेतृत्व में कोलासर ग्रामीणों द्वारा बीकानेर जिला कलेक्टर के आवास पर एकत्रित होकर रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में मनोज कुमार परिहार,बसपा नेता अनिल लीला समेत कोलासर के वन्यप्रेमी और दलित संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |