Gold Silver

पुष्करणा स्कूल की छात्रा ने लहराया सफलता का परचम, आरती ने विज्ञान वर्ग में हासिल किए 94 प्रतिशत अंक

गौरीशंकर व्यास (कंगी महाराज) पुष्पा देवी की पौत्री ने बढ़ाया परिवार का मान

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पुष्करणा स्कूल की छात्रा ने आज घोषित हुए 12वीं विज्ञान वर्ग के परिणाम में 94% प्रतिशत अंक हासिल किए। छात्रा ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और अपने गुरुओं को दिया। आरती से बातचीत में बताया कि उसे बचपन से डॉक्टर बनना था और उसके इस सपने को पूरा करने में उसके परिवार ने उसका बहुत साथ दिया। खासकर उसके पिता उमेश व्यास ने हमेशा उसका हौसला बढ़ाया और उसे मेहनत करते रहने की प्रेरणा दी।

Join Whatsapp 26