आर.पी.एस में दन्त व नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित






बीकानेर। राष्ट्रीय पब्लिक सेकेंडरी स्कूल कमला कॉलोनी में बुधवार को दन्त व नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर डॉ अम्बुज गुप्ता तथा डॉ अर्पित शर्मा रोटरी क्लब के सहयोग से आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ कमला कॉलोनी की वार्ड पार्षद खुर्शीदा बानो के कर कमलों के द्वारा किया गया। खुर्शीदा बानो ने स्कूल के द्वारा आयोजित इस शिविर की प्रशंषा की और भविष्य में ऐसे कार्य करने की प्रोत्साहना दी। इस शिविर के द्वारा कक्षा नर्सरी से पांचवीं तक के 400 विद्यार्थियों की दांतो तथा नेत्रों की जांच की गयी। विद्यार्थियों को दांतो व आंखों की नियमित सफाई तथा देखभाल के लिए जागरूक किया गया। शाला प्रधान ने डॉ अम्बुज गुप्ता तथा डॉ अर्पित शर्मा तथा सहयोगियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया।


