Gold Silver

आर एन आर एस वी विद्यालय में गुरु नानक जयंती पर्व मनाया

बीकानेर। करणी नगर स्थित आर एन आर एस वी विद्यालय में आज महान सिक्ख गुरु श्री गुरुनानक जी की 550वी जयंती मनाई गई। विद्यालय में विद्यार्थियों ने पंज प्यारे की वेषभूषा धारण कर और गुरु गं्रथ साहिब षीष पर धारण कर पूरे परिसर में प्रभात फेरी निकाल कर प्रांगण को भक्तिमय बना दिया। गुरु नानक साहब ने कहा था कि ‘ईश्वर एक है, सभी उसको पा सकते है बिना किसी धर्म जाति या पंथ के। उन्होने कर्मकाण्ड का खण्डन करते हुए सभी को समान बताते हुए भक्ति मार्ग से प्रभु की प्राप्ति का मार्ग सबसे उत्तम और सरल बताया था’। ऐसी षिक्षा विद्यालय के षिक्षको ने विद्यार्थियों को दी।

Join Whatsapp 26