लापरवाही: पुलिस की पदोन्नति परीक्षा निरस्त
















जयपुर भरतपुर रेंज में कांस्टेबल से हैडकांस्टेबल पद पर पदोन्नत करने के लिए हुई लिखित परीक्षा में अनियमितताएं सामने आई हैं। पदोन्नति के लिए गठित बोर्ड में शामिल अफसरों ने परीक्षा में पास हुए पुलिसकर्मियों को फेल कर दिया और फेल अभ्यर्थियों को पास।
इंटेलीजेंस में तैनात आईजी रूपेंद्र सिंह की जांच रिपोर्ट में यह खुलासा होने के बाद डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने इस रेंज में हुई पदोन्नति परीक्षा को रद्?द करने के आदेश जारी कर दिए। अब नए सिरे से परीक्षा कराई जाएगी। पुलिस मुख्यालय ने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सतर्कता शाखा को जांच के आदेश दिए हैं। भरतपुर रेंज में भरतपुर, सवाईमाधोपुर व धौलपुर जिले की पुलिस आती है। मार्च में यह परीक्षा हुई थी।
सवाईमाधोपुर जिला पुलिस में तैनात कांस्टेबल सीमा देवी की शिकायत पर जांच हुई। कॉपियां की जांच में सामने आया कि नंबरों की गणना गलत थी। कुछ प्रश्नों के अंकों को कुल प्राप्तांक में भी नहीं जोड़ा गया। प्रश्न का उत्तर नहीं लिखा था, इसके बावजूद अंक दिए और जहां उत्तर लिखा, वहां अंक नहीं दिए गए। ऐसे में कई पुलिसकर्मी अनुत्तीर्ण हो गए। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भरतपुर रेंज में हैडकांस्टेबल से एएसआई पद के लिए हुई पदोन्नति परीक्षा में भी गड़बडिय़ां मिली थी।


