
आप पार्टी का राजस्थान में चुनाव से पहले एजेंडा तैयार, स्कूलों में बिजली फ्री, 200 सीटों पर लडेंगी चुनाव






जयपुर। आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब के मॉडल की तर्ज पर राजस्थान में अपना चुनावी एजेंडा सेट करने की तैयारी में हैं। दोनों प्रदेशों के सीएम आगामी विधानसभा इलेक्शन में स्टार प्रचारक होंगे।
अगले साल होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भी तैयारियों में जुट गई है। पार्टी नेताओं के लगातार हो रहे जयपुर दौरे और नए सदस्यों को जोडऩे के लिए चला अभियान इस बात के संकेत दे रहा है।
आप विधायक शिवचरण गोयल ने बताया कि पार्टी राजस्थान में अरविंद केजरीवाल दिल्ली जैसा लाभार्थी मॉडल लागू करेंगे। इस मॉडल के तहत बिजली-स्कूल जैसे सर्विसेज फ्री होंगी। गुजरात चुनाव निपटते ही पार्टी का पूरा फोकस राजस्थान पर होगा
गोयल ने कहा कि राज्य की सभी 200 सीटों पर उम्मीदवार उतारे जाएंगे। 2023 के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए दिल्ली ष्टरू अरविंद केजरीवाल सबसे बड़े स्टार प्रचारक होंगे। साथ में पंजाब सीएम भगवंत मान भी यहां चुनावी सभाएं करेंगे। जल्द ही जयपुर में केजरीवाल बड़ी सभा कर चुनावी अभियान का आगाज करेंगे।
सूत्रों के अनुसार केजरीवाल ने पूरे राजस्थान में आम आदमी पार्टी की हवा का जायजा लेने अपने कुछ करीबी और विश्वसनीय विधायकों को राजस्थान भेजा है। इनमें दिल्ली की मोती नगर विधानसभा सीट से आप विधायक शिवचरण गोयल भी हैं।
राजस्थान से ही होगा ष्टरू फेस
राजस्थान में ष्टरू फेस प्रदेश का ही होगा। पार्टी ने प्रदेश में संगठन का स्ट्रक्चर बनाने का काम तेज कर दिया है। साथ ही मेंबरशिप ड्राइव तेजी से बढ़ाने के लिए फोन पर मिस्ड कॉल से सदस्य भी बनाए जा रहे हैं। पंजाब की तरह राजस्थान में भी चुनाव से पहले बड़ा सर्वे करवाया जाएगा।
जिन कैंडिडेट के जीतने के अच्छे चांस होंगे और अच्छी छवि होगी, उन्हें चुनाव लड़ाया जाएगा। उम्मीदवार जनता की पसंद के ही होंगे। पहले एक बेसिक सर्वे होगा। फिर चुनाव के नजदीक कैंडिडेट्स का सर्वे होगा।
राजस्थान में जनता का रुख भांपने आई टीम में आप विधायक शिवचरण गोयल भी शामिल हैं,


