Gold Silver

बीकानेर/ जैट में सिंथेसिस की आंचल और सृष्टि ने किया कमाल

खुलासा न्यूज, बीकानेर। सिंथेसिस के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज ने बताया कि 8 अगस्त को श्री करण नरेन्द्र एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय, जोबनेर द्वारा आल राजस्थान के लिए जैट की परीक्षा आयोजित की गई। जिसके माध्यम से एग्रीकल्चर, होर्टीकल्चर, फारेस्टंी आदि कालेजों में एडमिशन होंगे। कल घोषित रिजल्ट में संस्थान से आंचल ढिल्लों ने सम्पूर्ण राजस्थान में 7 वीं रैंक प्राप्त की है। इनके पिता अनिल कुमार सरकारी कर्मचारी व माता संतोष गृहणी है। इसी प्रकार सृष्टि चौहान ने एससी श्रेणी में प्रथम रैंक प्राप्त की है। इनके पिता जगजीत एलआईसी में सरकारी कर्मचारी व माता मीना गृहणी है। अन्य उच्च रैंक प्राप्त करने वालो में प्रिया भाटी, खाजूवाला की हर्षिता लखोटिया, विध्या सींवर, पलक मिढा, कनिष्का, प्रमोद मेघवाल, शीतल मेघवाल, सलोनी पंवार, महावीर ज्याणी, किरण,संगीता जाट और अंजली है।

Join Whatsapp 26