Gold Silver

निर्जला एकादशी पर केईएम रोड पर आमरस की सेवा, देखें वीडियों…

बीकानेर. गुरु अर्जुन दास सत्संग भवन के संस्थापक एवं रूद्र हनुमान सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरु अर्जुन दास जी की प्रेरणा से आज बीकानेर शाखा द्वारा निर्जला एकादशी के अवसर पर केईएम रोड पर आम रस की सेवा दी गई। समिति के सदस्य पर्यावरण संरक्षक अभिषेक गुप्ताए प्रचार मंत्री उषा गुप्ता, बसंत किराडू, कपिल ठकराल, धर्मेंद्र व्यास, देवराज भाटी पूर्व पार्षद, वैभव, हिमांशी, मनोज द्वारा दी गई। सभी ने तन मन से सेवा दी। समिति द्वारा समय.समय पर सेवा कार्य किए जाते रहे हैं।

Join Whatsapp 26