
आम आदमी का फोकस बीकानेर संभाग पर, भाजपा कांग्रेस के कलह के बीच केजरीवाल का प्लान






जयपुर। राजस्थान में आप पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने कहा कि पिछले दिनों कांग्रेस में गुटबाजी साफ तौर पर सामने आ गई। इसके बाद हमें राजस्थान से काफी फोन आने लगे हैं। हमारे सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फॉलोअर्स भी तेजी से बढ़े हैं।
इस वक्त बीजेपी और कांग्रेस दोनों में बड़ी संख्या में लीडरशिप को लेकर भारी संघर्ष की स्थिति है। इसलिए लोगों को दिख रहा है कि कांग्रेस-बीजेपी में अब भविष्य नहीं बचा है। ऐसे में लोग हमारी पार्टी की तरफ रुख कर रहे हैं।
गुजरात के बाद राजस्थान पर पूरा फोकस
मिश्रा ने कहा कि गुजरात चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी का फोकस राजस्थान पर ही होगा। साल 2023 में जिन राज्यों में चुनाव होने हैं। उनमें हमारा फोकस राजस्थान पर सबसे ज्यादा है। उसका बड़ा कारण है यहां नेताओं के बीच सत्ता की लड़ाई।
हम इसी तरह से काम कर रहे हैं कि इनकी आपसी लड़ाई में हमें फायदा मिले। साथ ही वहां दोनों पार्टियों से परेशान हो चुका वोटर अब आप में विकल्प ढूंढ रहा है। गुजरात चुनाव के बाद पार्टी की पूरी टीम राजस्थान में लग जाएगी।
बॉर्डर एरिया में पकड़ मजबूत करेंगे
फिलहाल आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में बीकानेर और उदयपुर संभाग पर फोकस किया है। इसमें बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर जैसे जिले प्रमुख हैं। जो पंजाब के बॉर्डर से जुड़ते हैं। इसके अलावा उदयपुर, सिरोही, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों पर भी फोकस है।
आप नेताओं का कहना है कि ये गुजरात से जुड़े हैं इसलिए यहां अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इसके अलावा हरियाणा बॉर्डर से नजदीक वाले अलवर और झुंझूनु जिलों पर भी आप का फोकस है। फिलहाल इन जिलों की सीटों पर फोकस कर आम आदमी पार्टी आगे बढऩे की तैयारी कर रही है।
8 को होनी थी केजरीवाल की बड़ी रैली
राजस्थान में अपनी संभावनाओं को देखते हुए आप ने 8 अक्टूबर को जयपुर में अरविंद केजरीवाल की अहम रैली प्लान की थी। इसमें मेड इंडिया नम्बर वन मूवमेंट और टाउनहॉल की लॉचिंग की जानी थी। साथ ही एक तिरंगा यात्रा भी होनी थी।
मगर गुजरात चुनाव के चलते फिलहाल इसे स्थगित कर दिया गया। आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों का कहना है कि आप को गुजरात में अच्छा अनुभव मिल रहा है। ऐसे में गुजरात चुनाव के बाद यह रैली होगी।


